Samachar Worldwide

Samachar Worldwide

एजुकेशन टॉप स्टोरीज़

रांची के इन इलाको में एक अगस्त से धारा -144 लागू , जाने कारण Jharkhand news

Jharkhand news : कल यानि एक अगस्त से झारखण्ड बोर्ड की इंटर की सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू हो रही है , इसको मद्देनजर रखते हुए राजधानी रांची के परीक्षा केन्द्रो के आसपास धारा – 144 लागू किया गया है। इस दौरान पाँच लोगो से ज्यादा लोगो को एक साथ जमा होने पर रोक रहेगी। 

JAC यानी झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल द्वारा संचालित इंटरमीडिएट साइंस ,कॉमर्स और आर्ट्स की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर एक अगस्त से आठ अगस्त तक राजधानी रांची के कई इलाकों में धारा – 144 लागू रहेगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पे लगने वाली भीड़ को देखते हुए रांची सदर SDO ने परीक्षा केंद्र के 200 मीटर में धारा – 144 लगाया है। jac supplementary exam 2023

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *