भारत का चीन को बड़ा झटका , भारत सरकार ने लैपटॉप टेबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के इम्पोर्ट पे लगाया बैन , जाने पूरा मामला।
Laptop-Tablet : भारत सरकार द्वारा गुरुवार से लैपटॉप , टेबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात पर बैन लगा दिया है। यह प्रतिबंध HSN 8741 केटेगरी के तहत आने वाले सभी उत्पादों पर लागू होगा। इसमें लैपटॉप , टेबलेट , पर्सनल कंप्यूटर , अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर शामिल है। यह प्रतिबन्ध ऐसे समय पर आया है जब “मेक इन इंडिया” के तहत घरेलु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस प्रतिबन्ध से भारत के लैपटॉप , टेबलेट और कंप्यूटर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इससे देश में रोजगार भी पैदा होंगे |
क्यों लिया गया ये फैसला ?
दरअसल अभी लगभग सभी कम्पनीया चीन जैसे देशो से भारत में लैपटॉप टेबलेट की सप्लाई करती है। हलाकि अभी की मौजूदा सरकार “मेक इन इंडिया “(Make In India) के तहत देश में ही लैपटॉप , टेबलेट और सर्वर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है , इसी वजह से भारत सरकार ने लैपटॉप , टेबलेट और सर्वर के आयत पे तत्काल रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया है। इससे देश में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार की शर्त
वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक अभी भी लैपटॉप , टेबलेट और सर्वर को कुछ शर्तो के साथ विदेशों से मँगाया जा सकता है। इन्हे आयत करने की मंजूरी तबहि दी जाएगी जब इनका इस्तेमाल खास मकसद के तहत ही किया जाये । इनकी बिक्री नहीं की जाएगी और आययित लैपटॉप और कंप्यूटर को इस्तेमाल के बाद नष्ट कर दिया जायेगा। इन प्रतिबंदित लैपटॉप और कम्प्यूटर्स तो मंगाने के लिए लाइसेंस लेना होगा।