Ashes series के आखिरी टेस्ट के 5वे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिआ को 49 रन से हाराकर(Ashes series 2023) सीरीज को 2-2 से ड्रा किया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्सन करते हुए 395 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिआ को जितने के लिए 384 रनो का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड के तरफ से दूसरी पारी में जोइ रुट ने 91 रन , जोनी बरिस्टो ने 78 रन ,जैक क्रौली ने 73 रन , डकेट और बेन स्टोक्स ने 42 रनो की महत्वपूर्ण परिया खेली तो वही स्टार्क और टॉड मर्फी ने 4 – 4 विकेट अपने नाम किये। Ashes series 2023
ऑस्ट्रेलिआ की दूसरी पारी की शुरुआत काफी दमदार थी। दोनों ओपनर ने बिना विकेट खोये 140 रन की मजबूत शुरुआत अपने टीम को दी। फिर 42 वे ओवर में क्रिस वॉक्स ने डेविड वार्नर को 60 रन पर आउट किया , दो ओवर बाद 44 वे ओवर में क्रिस वॉक्स ने ख्वाजा को भी 72 रन पर आउट किया। इनके बाद स्मिथ ने 54 रन और ट्राविस हेड ने 43 रन बनाया।
जहा एक वक्त लग रहा था की ऑस्ट्रेलिआ इस मैच को आसानी से जित जायेगा वही पूरी टीम 334 रनो पर सिमट गयी। इंग्लैंड के तरफ से वॉक्स ने 4 , मोइन अली ने 3 , ब्रॉड ने 2 और मार्क वुड ने 1 विकेट लिया। ashes series