Samachar Worldwide

Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने 37 साल के उम्र में रिटायरमेंट का किया एलान |

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को  रिटायरमेंट का किया एलान। ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे 5वे व अंतिम टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। एशेज सीरीज के अंत के साथ ही ब्रॉड की इंटरनेशनल करियर का भी अंत हो जायेगा। Stuart Broad Retirement

Stuart Broad || source twitter @england cricket

Stuart Broad Retirement : इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने शनिवार को सन्यास का किया एलान। ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे 5वे व अंतिम टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा।

37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू था। ब्रॉड ने अपने करियर में 165 टेस्ट मैच , 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले है , जिनमे उन्होंने 845 * विकेट लिए है । अपने 17 साल लम्बे करियर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बहुत सी अनेको कीर्तिमान अपने नाम किये है।

ब्रॉड का टेस्ट करियर सबसे सफल रहा। ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज़ो की सूची में पांचवे स्तान पे आते है।
ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट 600 से ज्यादा विकेट अपने नाम किया है।

Exit mobile version